होम Chhattisgarh रायगढ़

खेत गए एक बुजुर्ग का जंगली हाथी से हुआ सामना,हाथी ने हमला कर बुजुर्ग को किया घायल, अस्पताल में इलाज जारी–

81

रायगढ़ / रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के आर एफ क्रमांक 365 मेढ़रमार में खेत गए एक बुजुर्ग का जंगली हाथी से सामना हो गया और हाथी ने बुजुर्ग को हमला कर घायल कर दिया, जिसके बाद घायल बुजुर्ग को धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है,


दरअसल मेढ़रमार निवासी सुधु राम पिता फूलचंद उरांव आज सुबह राइस मिल के पीछे स्थित अपने खेत की तरफ गया हुआ था, इसी दौरान जंगल विचरण कर रहे एक हाथी से उसका सामना हो गया घटना के संबंध में घायल ने बताया कि हाथी ने उसके कमर को ,सिर मारकर चोट पहुंचाया और उसके बाद हाथी वहां से भाग गया, तत्पश्चात किसी तरह घायल बुजुर्ग वहां से घर आया और स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए परिजनों ने लाया, वहीं व वन विभाग कर्मचारियों की निगरानी में घायल बुजुर्ग का इलाज जारी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें