जशपुर /जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक है कि थामने का नाम ही नहीं ले रहा है, यहाँ लगातार हांथी आये दिन किसी न किसी गाव में पहुचकर ग्रामीणों या उनके घरों को अपना निशाना बना रहें है,इसी कड़ी में कल देर रात जंगली हाथी ने एक ग्रामीण के घर पर हमला करते हुए 2 सगे भाइयों को कुचलकर मौत की नींद सुला दिया,घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है वही घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग व police की टीम भी मौके पर पहुंची है और मामले में अपनी जाचं पड़ताल शुरू कर दी है,

मिली जानकारी के अनुसार जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के ग्राम केरसई पंचायत गांव के राँपाडाँड़ मोहल्ले में देर रात तकरीबन 3 बजे जंगली हाथी ने एक ग्रामीण के घर पर हमला कर घर को तोड़ना शुरु कर दिया, घर टूटने की आवाज सुनकर बाहर निकले एक भाई ने हाथी को देखते ही शोर मचाना शुरु कर दिया इस दौरान हाथी ने उसपर हमला कर उसे सूंड से उठाकर जमीन पर पटककर उसे अपने पैरों से दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गयी, वहीं जब दूसरा भाई अपने भाई को बचाने निकला था तो वह भी जंगली हाथी की चपेट में आ गया और हाथी ने उसकी भी जान ले ली, इस दौरान घर के अन्य सदस्यों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई,

इधर घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथी के हमले में मृतक दोनों भाइयों के परिजनों से मिलकर मुआवजा प्रकरण तैयार कर रही है, वही वन विभाग के मुताबिक तपकरा वन परिक्षेत्र में बीते 6 महीने से जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है,अभी कुछ दिनों से क्षेत्र में 9 हाथियों का दल अलग अलग विचरण कर रहा है जिसके लिए वन विभाग ने 4-4 वन कर्मियों एवं हाथी मित्र दलों को 1-1 हाथी के पीछे तैनात कर उनके मूवमेंट पर निगरानी के लिए लगाया है।

अब तो शासन प्रशासन से बस एक ही सवाल की आखिर कब तक हाथियों के हमले से अपनी जान गंवाते रहेंगे लोग–????

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें