विविध / बारिश के मौसम में बिलों में पानी भर जाने की वजह से सांप और अजगर जैसे खतरनाक जीव रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं, इसलिए इस मौसम में सांपों द्वारा काटे जाने की कई घटनाएं भी सामने आती रहती हैं, इस बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित कल्याणपुर गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है,

जहां 15 फुट के विशालकाय अजगर के हमले के बाद चमत्कारिक ढंग से एक शख्स की जान बच गई,दरअसल, ग्रामीणों के एक समूह की त्वरित कार्रवाई के चलते शख्स मौत के मुंह से वापस आने में कामयाब रहा है, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,

बताया जा रहा है कि शख्स खुले में शौच करने के लिए गया था, उसी दौरान पीछे से एक विशालकाय अजगर उसके पास जा पहुंचा और उसने अपनी पूंछ से उसकी गर्दन को दबोच लिया, इस दौरान शख्स ने सतर्कता दिखाते हुए अजगर के मुंह को पकड़ लिया और मदद के लिए गुहार लगाने लगा, उसकी चीख सुनकर आसपास से गुजर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अजगर पूरी तरह से शख्स से लिपट चुका था,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें