बेमेतरा //बेमेतरा जिला के हरमूडी ग्राम थाना नवागढ़ निवासी साहू परिवार की बिटिया रामेश्वरी साहू बीते 20 जुलाई शनिवार सुबह 11:00 बजे स्कूल जाने के लिए निकली परंतु उसके बाद से उसकी किसी प्रकार की कोई खबर नहीं मिलने से घर वाले परेशान हो गए परेशान होकर उन्होंने पुलिस थाना जाकर गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराई और समाचार पत्र में गुमशुदा की तलाश विज्ञापन प्रकाशित करवाया परंतु अभी तक उसके घर वालों को किसी प्रकार की कोई खबर नहीं मिल पा रही है,
घर वालों ने खबर देने पर उचित ईनाम की भी घोषणा की है, अगर किसी को लापता युक्ति के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी मिलती है तो वह नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं, जानकारी उनके परिजनों तक पहुंचा दी जाएगी और परिजनो द्वारा घोषित ईनाम भी आपको ही मिलेगा,
मां ने की मार्मिक अपील जल्दी घर आ जाओ बेटी-
घर से स्कूल जाने के लिए निकली छात्रा रामेश्वरी साहू जिसकी उम्र 18 वर्ष 6 महीने है,घर में उसके घर वाले अत्यंत परेशान है,वही लड़की की मां नर्मदा साहू ने मार्मिक अपील की है की बेटी अगर कहीं समाचार पढ़ रही हो तो कृपया जल्दी घर वापस आ जाओ और किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी हो तो शीघ्र ख़बर करें,,