बिलासपुर /गोखने नाला की जमीन पर अवैध कब्जा होना पाए जाने के बाद भी अबतक नहीं हुई कोई कायवाही, दरअसल बिलासपुर जिले में तखतपुर ब्लॉक के सकरी स्थित विनायक प्लाजा उसलापुर स्थित गोखने नाला से लगा है, यहां बिल्डर ने अपनी ऊंची पहुंच दम पर नाले को ही पाटकर जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है, इसके चलते बारिश में नाले उफान पर आ जाता है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, मामले में नजूल विभाग की टीम ने जांच में भी नाले की शासकीय जमीन पर बिल्डर का लगभग 22 डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जा होना पाया है,फिर भी बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है,

आपको बता दें कि गोखने नाले का इतिहास काफी साल पुराना है और यही कारण है कि बिल्डर की इस जमीन पर कब्जा कर लेने के कारण गोखले नाला काफी संकरा हो चुका है, इस वजह से यहां बारिश का पानी बढ़ते ही नाले के उपर आ जाता है पिछले साल भी कई घटना पानी में डूबने की वजह से देखने को मिली थी, लेकिन इतनी लंबी कार्रवाई और जांच के बाद भी न जाने कौन संरक्षण देकर ऐसे बिल्डर को नाले का शासकीय जमीन पर कब्जा दिलवा रहा है उनके हौसलों को बुलंद कर रहा है…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें