सारंगढ़ बिलाईगढ़ /सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत बरमकेला विकास खण्ड के ग्राम कमरिद के हरिराम पटेल (45 वर्षीय)की निर्मम हत्या किये जाने का मामला सामने आया है,घटना की जानकारी मंगलवार देर रात पुलिस को मिली पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आज सूबह फोरेंसिक टीम के साथ मौके की बारीकी से जांच की,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23 जुलाई मंगलवार को संध्याकाल बरमकेला से अपने घर कमरीद जाने के दौरान गांव के पूर्व पड़ने वाले नाले के पास मृतक की हत्या की गई,मृतक ने घर पहुंचने के पूर्व मोबाईल से घरवालों के साथ रास्ते में होने और शीघ्र पहूंचने के सूचना दिये जाने की भी जानकारी दी है,,,,
परन्तु रात में देर तक घर नही पहुंचने पर किसी अनहोनी की आशंका से भयभित परिजनों द्वारा खोजबीन की गई तो ग्राम के नाले किनारे विभत्स रूप में लाश मिली ,,,जिसके बाद ग्राम कमरीद एवं आस पास के गांव में घटना की खबर आग की तरह फैल गई,,
हत्या की सूचना पर पहुची बरमकेला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना स्थल की बारीकी जाचं पड़ताल शुरू कर दी है,