होम Chhattisgarh जशपुर

महादेव सट्टा एप्प से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़,महादेव सट्टा ऐप के चार आरोपी जशपुर से गिरफ्तार–

51

जशपुर / पूर्वर्ती सरकार में चर्चित महादेव सट्टा ऐप का कारोबार प्रदेश के अंतिम छोर में बसे जशपुर जिले में भी पांव पसार चुका था,यहाँ महादेव सट्टा ऐप कारोबार से जुड़े 4 लोगों को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, यहाँ पुलिस ने संदिग्ध बैंक खातों में करीबन 28 करोड़ 76 लाख रू. जमा एवं 25 करोड़ 51 लाख रु. आहरण जाने का खुलासा किया है,

जशपुर पुलिस द्वारा तत्परता से सट्टा एप्प के 03 करोड़ 24 लाख 77 हजार रू. को फ्रीज कराया जा रहा है, बाप-बेटा एवं अन्य मिलकर क्षेत्र के भोले-भाले ग्रामीणों का खाता खुलवाकर 95 बैंक खातों के कुल 124 एटीएम कार्ड से करोड़ों रूपयों की हेरा-फेरी की गई,,आरोपियों से नगदी रकम कुल 02 लाख तीस हजार रू., विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, बैंक का सील, सिमकार्ड एवं पासपोर्ट जप्त किया गया है,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तपकरा के ताम्रकार फैमिली के पिता-पुत्र द्वारा सरकारी नौकरी लगाने/ सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों का खाता खुलवाया और आरोपीगण महादेव सट्टा एप्प से जुड़े लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देते थे, आरोपियों के विरूद्ध थाना तपकरा में अप.क्र. 83/2024 धारा 420, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कार्यवाही जारी है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें