होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

NH 49 फ्लाई ओवरब्रिज के नीचे मिली सड़ी गली हालत में अज्ञात व्यक्ति की लाश,पुलिस व FSL की टीम मौके पर–

44

जांजगीर-चांपा/ NH 49 फ्लाई ओवरब्रिज के नीचे मिली सड़ी गली हालत में अज्ञात व्यक्ति की लाश,पुलिस व FSL की टीम मौके पर,दरअसल जांजगीर-चांपा जिले के मुर्लीडीह गांव से होकर गुजरनेवाली NH 49 फ्लाई ओवरब्रिज के नीचे एक सड़ी गली हालत में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिला है,

शव बुरी तरह से सड़ जाने से पहचान नहीं हो सकी है, लोगो द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है,लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को बिलासपुर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है,

मिली जानकारी के अनुसार, मुर्लीडीह फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे सड़ी गली हालत में शव मिलने की खबर ग्रामीणों ने अकलतरा थाने में दी,सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और FSL की टीम को भी बुलाया गया, NH 49 ब्रिज के नीचे से शव को बाहर निकाला गया,

मृतक का शरीर पूरी तरह से खराब हो चुकी थी जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है, मामले में डीएसपी प्रदीप शोरी ने बताया कि मृतक ने सफेद रंग की टी शर्ट और जींस पेंट पहना हुआ है,जेब की तलाशी लेने पर 100 रुपए और एक चिल्लम मिला है,जिससे मृतक का नशेड़ी होने का अनुमान लगाया जा रहा है,पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई है, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए FSL के पास भेजा गया है,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चल पाएगा,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें