होम Chhattisgarh

शोशल मिडिया पर हुई दोस्ती और फिर लुटा बैठी अपनी आबरू….

33

रायगढ़// शोशल मिडिया पर पहले पडोसी महिला को फ्रेंड बनाया और लूटी ली अस्मत,महिला की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए चक्रधरनगर पुलिस ने दुष्कर्म और आपराधिक धमकी की धाराओं पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, दरअसल थाना चक्रधरनगर में महिला द्वारा उसके पडोसी युवक पर फेसबुक में फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजकर मित्रता करने और उसे घर में अकेली पाकर डरा धमकाकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराया,

पीडिता के बताये अनुसार बीते वर्ष 2023 में चक्रधरनगर क्षेत्र में किराया मकान लेकर उसके पति के साथ रहती थी वही उसके पड़ोस में नरेश चौहान नामक युवक भी रहता था, नरेश इसे फेसबुक में फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती किया और चैटिंग करने लगा, जिसे मना की उसके बावजूद भी नरेश चैटिंग और बात करता था,

इसके बारे में अपने पति को बताई जिसने भी नरेश को डांटा कुछ दिनों बाद 16 जून 2023 को महिला का पति काम पर गया हुआ था, महिला घर में अकेले थी तभी नरेश घर आ गया और डराते धमकाते हुये महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद से नरेश उसे नुकसान पहुंचाने की धमकियां देकर शारीरिक शोषण करने लगा,

महिला के लिखित आवेदन पर महिला विवेचक द्वारा आरोपी नरेश चौहान के विरूद्ध अप.क्र. 345/2024 धारा 64 (2)(ड), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया गया,थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसके मेडिकल, गिरफ्तारी की औपचारिकताएं पूर्ण कर आज आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है,


आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर व हमराह स्टाफ शामिल थे ।

     

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें