होम Chhattisgarh

सवारियों से भरी पिकप वाहन पलटी,आधा दर्जन से अधिक महिलाएं हुई घायल–

36

रायगढ़ / रायगढ़ जिले में रविवार की रात पिकअप पलटने की घटना में आठ से अधिक महिलाएं घायल हो गईं,घायल महिलाओं को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है, दरअसल धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिसिरिंगा के पास रविवार की रात सवारियों से भरी पिकअप पलट गई, इस दौरान पिकअप में सवार आठ से अधिक महिलाएं घायल हो गईं,

बताया जा रहा है कि सभी महिलाएं एक शादी समारोह में शामिल होने रैरूमा से सिथरा गई थीं,वापसी के दौरान यह घटना घटित हो गई, घायल महिलाओं ने यह भी बताया कि पिकअप चालक शराब के नशे में धुत था, पिकअप पलटने की घटना के बाद मौके पर घायलों की चीख-पुकार मच गई, इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 के अलावा धरमजयगढ़ पुलिस को घटना से की जानकारी दी, घायलों को निजी वाहन के जरिये धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें