होम मध्यप्रदेश

रील बनाने के चक्कर में हो गया ये कांड-देखें वीडियो

544

मध्यप्रदेश /मध्यप्रदेश के मुरैना में रील बनाने का शौक में एक 11 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई,दरअसल 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, छात्र के गले में फंदा नजर आ रहा है और बच्चा तड़पता नजर आ रहा है,बताया जा रहा है कि छात्र गले में फंदा डालकर रील बना रहा था इसी दौरान उसकी मौत हो गई,

घटना अंबाह की है मृतक बच्चे का नाम करण परमार है, घटना शनिवार शाम को वह लेन रोड पर खाली पड़े प्लाट पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, इसी दौरान रील बनाने की कोशिश में उसकी मौत हो गई, हैरानी की बात तो यह है कि इस दौरान आसपास कई और बच्चे भी खेल रहे थे,उन्होंने उसे तड़पते हुए भी देखा लेकिन सभी को लगा कि वह रील बनाने के लिए ऐक्टिंग कर रहा है,

घटना की जानकारी लगते ही करण के परिजन मौके पर पहुंचे, वह उसे फंदे से उताकर सीधे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया,घटना की सूचना पर अंबाह पुलिस भी सिविल अस्पताल पहुंचीं है और अब आगे की कार्यवाही जारी है…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें