होम Chhattisgarh बिलासपुर

पहले की सोशल प्लेटफार्म में युवती से की दोस्ती,फिर शादी का झांसा देकर होटल में किया दुष्कर्म….

79

बिलासपुर / पहले की सोशल प्लेटफार्म में युवती से की दोस्ती,फिर शादी का झांसा देकर होटल में किया दुष्कर्म,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दरअसल जिले की सरकंडा पुलिस ने महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्रवाई करते हुए,शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता के साथ शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया, आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट के महज कुछ घंटों के भीतर किया गया गिरफ्तार,

सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया ने दिनांक 17.07.2024 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गौकरण साहू के साथ इसका फेसबुक के माध्यम से जान पहचान हुआ था, आपस में बातचीत करते थे, बातचीत दौरान आरोपी ने पत्नि बनाकर रखने का भरोसा दिलाकर दिनांक 15.06. 2023 को अशोक नगर स्थित ओयो होटल में मिलने के लिए बुलाया और होटल रूम में लेजाकर शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया,

तब से दिनांक 23.03.2024 तक लगातार अलग-अलग स्थानों में लेजाकर शारीरिक संबंध बनाया है, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को दी गई, जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिया गया,

थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोप गौकरण साहू पिता रामाधार साहू उम्र 28 वर्ष निवासी बहतराई थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर छ.ग. को रिपोर्ट के महज 3 घंटों के भीतर विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें