होम Chhattisgarh

जमीन विवाद के चलते चचेरे भाई की हत्या,मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार–

90
  1. रायगढ़ / जमीन विवाद को लेकर हुई खूनी संघर्ष के बाद हुई मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के पोलाईआट गांव का है, दरअसल आरोपी दशरथ और कार्तिक के बीच में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो रही थी,
  2. https://youtu.be/phhepgPuj5c?si=6d7bliKNgl7OBWXQ
  3. इसी बीच पहुचे मृतक बलराम ने देखा कि उसका छोटे भाई के साथ आरोपी दशरथ मारपीट कर रहे हैं और बीच बचाव करने पर आरोपी द्वारा बलराम के साथ लाठी डांडे से ताबातोड़ हमला कर दिया जिससे बलराम की मौत हो गई, हत्या बाद आरोपी द्वारा लाश को मोटरसायकल में बांद कर ले जाने की कोशिश किया गया लेकिन नहीं ले जा सका,
  4. बाद आरोपी दशरथ द्वारा अपने ट्रेक्टर में लाश को बोरा में भरकर धरमजयगढ़ खम्हार रोड में मांड नदी में फेंक दिया गया , पुलिस द्वारा आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी के निशान देही पर लाश को नदी में खोज लिया गया और हत्या के आरोप में पुलिस दो आरोपी दशरत और कर्तिक को हिरासत में ले लिया है और अब आगे की कार्यवाही जारी है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें