होम Chhattisgarh

दंतैल ने जमकर उत्पात मचाया और शौच के लिए गयी एक महिला को कुचलकर मार डाला–

85

जशपुर /जशपुर जिले के तपकरा इलाके में बीती रात एक दंतैल ने जमकर उत्पात मचाया और शौच के लिए गयी एक महिला को कुचलकर मार डाला तो वही एक व्यक्ति उसी दंतैल के चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया है,मिली जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र तपकरा के रेमटे में सुबह सुबह शौच के लिए गयी एक महिला दंतैल हाथी की चपेट में आ गयी,

हांथी ने महिला को पटक कर कुचल दिया जिससे महिला कि मौके पर मौत हो गई,वही दूसरी घटना तपकरा वन परिक्षेत्र के ही अमडीह की है, ग्रामीणों के बताये अनुसार ग्रामीण सुबह तकरीबन 5 बजे ग्रामीण लकड़ी के लिए गांव के ही पास का जंगल गया था जहाँ दंतैल पहले से मौजूद था,जैसे ही ग्रामीण जंगल पहुंचा हाथी उसे खदेड़ने लगा,

बताया जा रहा है कि ग्रामीण की जान तो बच गयी लेकिन वह गम्भीर रूप से घायल हो गया है, वन विभाग के कर्मचारियों के देख रेख में घायल को इलाज के लिए फरसाबहार ले जाया जा रहा है,वन विभाग के मुताबिक कुंनकुरी क्षेत्र से आये 5 हाथियों का दल तपकरा क्षेत्र में विचरण कर रहा है, एक दंतैल दल से बिछड़ गया है जो इलाके में उत्पात मचा रहा है,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें