जांजगीर चाम्पा/ जांजगीर चाम्पा जिले के सरखो गांव के दारू भट्टी के पास जामुन की डंगाल काटने पेड़ पर चढ़ी महिला की करेंट लगने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि सरखों दारू भट्टी के पास एक महिला जामुन पेड़ के डंगाल को काटने के लिए जामुन के पेड़ पर चढ़ी और पेड़ से डंगाल काट रही थी तभी पास से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से डंगाल पर आग लग गया,वही हाई वोल्टेज तार की चपेट आने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई, घटना सरखो गांव और औराईकला गांव की बीच की घटना है ,घटना के बाद इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने 112 को कॉल कर दी है,