रायगढ़ / पैसा लौटाने के बहाने महिला से छेड़छाड़, महिला की शिकायत पर जूटमिल पुलिस ने छेड़खानी की अपराध में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, दरअसल कल स्थानीय महिला द्वारा थाना जूटमिल में आरोपित मुन्ना यादव पर घर में अकेली पाकर छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी,
महिला ने बताया कि बीते 12 जुलाई को सुबह पति ड्यूटी पर गया हुआ था और वो घर पर अकेली थी शाम करीब 4:30 बजे मुन्ना यादव आया और उधारी 50/- लौटने की बात कह कर उल्टी-सीधी अश्लील बातें करने लगा, जब मुन्ना यादव को पति के नहीं होने की जानकारी हुई तो हाथ बांह पकड़कर छेड़खानी करने लगा,
महिला शोर मचाई तो मुन्ना यादव अपनी बाइक लेकर भाग गया,महिला ने पति के वापस घर आने पर घटना बताई और थाना जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराई, रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 325/2014 धारा 74,75(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत छेड़खानी का अपराध दर्ज कर तत्काल थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिए और आरोपी को हिरासत में लिया गया,
आरोपी मुन्ना यादव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, महिला प्रधान रक्षक क्लोस्टिका खरे एवं पेट्रोलिंग आरक्षक सुशील यादव, जितेश चौहान की प्रमुख भूमिका रही है….