रायगढ़ / दुर्घटनाग्रस्त कार में पीछे से टकराई बाईक,SECL कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई वही दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए, मिली जानकारी के अनुसार जिले के छाल थाना क्षेत्र में बोजिया पुल पर एक कार अनियत्रित होकर टकरा गई और इसी दौरान कार के पीछे आ रही बाइक कार से जा भिड़ी जिसमे बाई सवार SECL कर्मचारी विनय सिंह की मौके पर मौत हो गई वही दो अन्य लोग घायल हो गए, वही सड़क हादसे की सूचना मिलते ही छल पुलिस मौके पर पहुचकर अपनी जाचं पड़ताल शुरू कर दी है,