होम Chhattisgarh रायगढ़

नाबालिग को फुसलाकर भगा ले जाने और शारीरिक संबंध बनानेवाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार–

30

रायगढ़ / नाबालिग को फुसलाकर भगा ले जाने और शारीरिक संबंध बनानेवाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी से पल्सर बाइक जप्त,दरअसल थाना कोतवाली में बीते 03 जून को स्थानीय रहवासी द्वारा उसकी नाबालिक लड़की को सचिन बाग उर्फ बिट्टू निवासी रायगढ़ द्वारा फुसलाकर भगा ले जाने और शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया,

रिपोर्टकर्ता ने बताया कि सचिन बाग का उनके घर आना जाना था, सचिन परिवार के लोगों से घुल मिल गया था,03 जून की रात बालिका कहीं चली गई थी, जिसे खोजबीन करने पर सुबह मिली,लड़की बताई कि सचिन बाग उर्फ बिट्टू उसे रात को मोटरसाइकिल पल्सर में बिठाकर ले गया था और वापस ढिमरापुर के पास छोड़ दिया था,,,,,,,,

लड़की ने पूछताछ पर मार्च 2024 में सचिन बाग द्वारा शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाना बताया गया,रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 331/2024 धारा 363, 376, 376(2)(n) आईपीसी 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया,जिसके बाद आरोपी फरार था,

इसी बीच लड़की 05 जून को बिना बताये कहीं चली गई थी जिसे कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा आरोपित के घर से बरामद किया गया,बालिका ने अपने कथन में सचिन बाग उर्फ बिट्टु के द्वारा बहला फुसलाकर बाइक पर संबलपुर ले जाना बताई,

आरोपी सचिन बाग पिता किशोर बाग 24 साल निवासी रायगढ़ को गिरफ्तार कर आरोपी से पल्सर बाइक की जप्ती की गई है,बालिका की दस्तयाबी, आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है….

  

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें