रायगढ़ /संपत्ति संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस लगातार क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ कर रही है,इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी (ग्रामीण) रामगोपाल करियारे, एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र में फेरी कर सामान बिक्री करने वालों की जांच की गई,
इस दरमियान पुलिस टीम द्वारा दूसरे जिलों से आकर क्षेत्र में फेरी, कबाड़ी करने वाले 17 व्यक्तियों को तस्दीक जांच के लिये थाना लाया गया,इस दरमियान पुलिस की कार्यवाही को लेकर अनावेदक उग्र हुये,घरघोड़ा पुलिस द्वारा उन्हें समझाइश दी गई, शांत नहीं होने पर तत्काल सभी 17 व्यक्तियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया और उनके गिरफ्तारी की सूचना उनके परिचितों को दी गई,
घरघोड़ा पुलिस द्वारा अनावेदकों को सदाचारी बने रहने के लिये इस्तगासा धारा 126,135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत पृथक- पृथक सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है,
इन पर की गई प्रतिबंधक कार्यववाही-
01- पीरूलाल बंजारा पिता मांगीलाल बंजारा उम्र 28 वर्ष
02- वकील कछावा पिता नाथुलाल उम्र 35 वर्ष
03- राहुल दायमा पिता रोडमल दायमा उम्र 24 वर्ष
04- इंदर सिंह गोगलिया पिता बंषीलाल गोगलिया उम्र 27 वर्ष
05- गोविंद दायमा पिता षिवलाल दायमा उम्र 19 वर्ष
06- गोवर्धन लाल कछावा पिता नाथुलाल कछावा उम्र 39 वर्ष
07- अरविंद बंजारा पिता गोरेलाल बंजारा उम्र 25 वर्ष
08- विकास दायमा पिता चंद्रसिंह दायमा उम्र 19 वर्ष
09- रायसिंह गोगलिया पिता बंषीलाल गोगलिया उम्र 28 वर्ष
10- अरूण गोगलिया पिता रायसिंह गोगलिया उम्र 19 वर्ष
11- जीवन दायमा पिता चंद्रसिंह दायमा उम्र 19 वर्ष
12- रोडु गोगलिया पिता बंषीलाल गोगलिया उम्र 24 वर्ष
13- बद्रीलाल दायमा पिता सूरजमल दायमा उम्र 20 वर्ष सभी निवासी चंद्रपुरा थाना गरोड जिला मंदसौर (म.प्र.) हाल मुकाम ग्राम चुहकीमार किराया मकान, थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़
14- करण सिंह बंजारा पिता नंदलाल बंजारा उम्र 25 वर्ष सा- ढाबा थाना गरोड जिला मंदसौर (म.प्र.) हाल मुकाम किराया मकान, ग्राम चुहकीमार
15- रोहित कछावा पिता कैलाष कछावा उम्र 23 वर्ष सा- जूनापानी थाना कुकडेश्वर जिला नीमच (म.प्र.) हाल मुकाम ग्राम चुहकीमार
16 जैवुर शेख पिता मुसारिफ शेख उम्र 35 वर्ष
17- रोकिम शेख पिता मुंजूर शेख उम्र 50 वर्ष दोनों निवासी पाटकलडना थाना सागोददिगी जिला मुर्शीदाबाद (प.बं.) हाल मुकाम नावापारा घरघोड़ा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़