होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

कुएँ की सफ़ाई के लिए उतरे पाँच ग्रामीणों की मौत ,मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल,हादसे पर सीएम साय ने जताया दुख…

119

जांजगीर चाम्पा / जंगीर चाम्पा ज़िले के बिर्रा थाना के किकिरदा गाँव में कुएँ की सफ़ाई के लिए उतरे पाँच ग्रामीणों की मौत हो गई है,मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं, हादसे पर सीएम साय ने दुख जताया है,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किकिरदा गाँव में सुबह साढ़े सात बजे रामचंद्र जायसवाल का अपने कुएँ की सफ़ाई करने कुएँ में उतरा,जो बहुत देर तक जब वापस नहीं आया तो रामचंद्र की पत्नी ने बचाव में शोर गुल किया, जिसके बाद बचाने के लिए चार ग्रामीण बारी बारी से उतरते गए और कुए अन्दर सबकी मृत्यु हो गई,

जांजगीर चाँपा ज़िले के बिर्रा थाना अंतर्गत किकिरदा गाँव में सुबह हुए हादसे में जिन पाँच लोगों की मौत हुई है,उनमें रामचंद्र जायसवाल ( 60 वर्ष ),रमेश पटेल (50 वर्ष),जितेंद्र पटेल (25 वर्ष),राजेंद्र पटेल (20 वर्ष) और टिकेश्वर चंद्रा (25 वर्ष) शामिल है।

हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हुई है,इनमें पिता और उसके दो पुत्र शामिल हैं, इनकी पहचान रमेश पटेल,राजेंद्र पटेल और जितेंद्र पटेल के रुप में की गई है,

हादसे पर सीएम साय ने जताया शोक– जांजगीर चाँपा ज़िले के किकरदा गाँव में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक जताया है। सीएम साय ने कहा है -“जांजगीर के ग्राम किकिरदा में कुएं में हुए हादसे से 5 ग्रामीणों की मौत की खबर अत्यंत ही दुःखद है।ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें