होम Chhattisgarh बिलासपुर

बार-बार बेटी होने के ताने से दुखी मां ने कर दी दुधमुंही बच्ची की हत्या–

90

बिलासपुर /बिलासपुर जिले में मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम किरारी में 24 दिन की दुधमुंही बच्ची की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है,हत्या कोई और नहीं बल्कि बच्ची की मां ने ही की थी और पुलिस को गुमराह करने गायब होने की झूठी कहानी बनाई थी, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है,

दरअसल मस्तूरी के किरारी गांव में करण गोयल की पत्नी हसीन गोयल ने 24 दिन पहले एक बेटी को जन्म दिया था,30 जून की रात को नवजात कमरे में मां के साथ सो रही थी,वही पिता दोनों बेटियां और घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरों में थे,

परिजन 1 जुलाई को मस्तूरी थाने में रिपोर्ट लिखवाई कि उनकी बेटी बंद कमरे से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई है, करण की पत्नी हसीन गोयल का कहना था कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था,अचानक रात करीब 2 बजे उसकी नींद खुली और दूध पिलाने के लिए उसने बच्ची को देखा तो वह गायब थी,

मस्तूरी टीआई अवनीश पासवान ने बताया कि, पुलिस की टीम के साथ ही एफएसएल, डॉग स्क्वॉड और एसीसीयू की टीम जांच कर रही थी,इसी दौरान बच्ची की लाश पास के ही कुएं में पाई गई,शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, जिसके बाद बच्ची की मां और उसके परिजनों से सख्ती से पूछताछ की गई,

शुरुआत में बच्ची का मां हसीन गोयल पुलिस को गुमराह करती रही,पर बाद में उसने अपराध स्वीकार करते हुए बच्ची की हत्या करने की जानकारी दी,आरोपी महिला ने पुलिस से बताया कि उसकी पहले से दो बेटियां है, तीसरी बेटी के पैदा होने पर ससुरालवाले उसे ताना मारने लगे थे,

जिससे उसका मान सम्मान कम हो गया था, जिसके चलते उसने अपनी मासूम बेटी को कुएं में फेंक दी,इसके बाद गायब होने की कहानी बना दी,आपको बता दें कि गायब बच्ची की लाश पास के कुएं में मिली थी, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है,और अब आगे की कार्यवाही जारी है,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें