दुर्ग / दुर्ग पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामले में नीरू भाई के रायपुर स्थित ठिकाने में छापा मारा, बताया जा रहा है कि नीरू भाई मुंबई में बैठे-बैठे पूरे देश में अलग-अलग ठिकानों से अपने दफ्तर ऑपरेट करता है, दरअसल छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है,
दुर्ग पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप और ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों की रकम को हवाला के जरिए भेजने वाले नीरू भाई के रायपुर स्थित ठिकाने में छापेमारी की है, जहां से पुलिस ने करीब 80 लाख रुपए बरामद किए हैं,
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामले में नीरू भाई के रायपुर स्थित ठिकाने में छापा मारा, नीरू भाई मुंबई में बैठे-बैठे पूरे देश में अलग-अलग ठिकानों से अपने दफ्तर ऑपरेट करता है, जहां से हवाला की रकम एक जगह से दूसरी जगह ठिकाने लगाई जाती है,
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) दुर्ग की टीम ने रायपुर स्थित उसके दफ्तर में छापेमारी की है, छापेमारी में 80 लाख रुपए कैश जब्त किये हैं और तीन से चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है,ये लोग 01, 02, 05, 10 एवं 20 रूपये के नोट को टोकन बनाकर, पासवर्ड की तरह करते थे इस्तेमाल 03 आरोपियों के कब्जे से नगद 80 लाख रु. 02 नग मोबाईल फोन एवं 03 नोट गिनने की मशीन जिसकी कीमती लगभग 81.75 लाख रूपये है,