कोरबा /कोरबा जिले से शादी का झांसा देकर नाबलिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहाँ परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पीड़िता को परिजनों के सुपुर्द किया, यह पूरा मामला जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र का है,
दरअसल एक नाबालिग पीड़िता की गुमशुदा की शिकायत उसके परिजनों ने कटघोरा थाने में दर्ज कराई थी, पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर नाबालिग पीड़िता की तलाश शुरू की और इसी दरमियाँ कटघोरा थाना प्रभारी ने धर्मनारायण तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर कोमल यादव निवासी पूछापारा कटघोरा को गिरफ्तार किया,
पूछताछ में उसने बताया कि नाबलिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और लगातार शरीरिक संबंध बनाता रहा ,पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी कोमल यादव को धारा 376, आईपीसी पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा व पीड़िता को परिजनों के सुपुर्द किया है,