होम Chhattisgarh रायगढ़

एसपी बँगला के पास तलवार लहराने वाले पहुंचे सलाखों के पीछे……

127

रायगढ़ / एसपी बँगला के पास तलवार लहराने वाले पहुंचे सलाखों के पीछे,कोतवाली पुलिस ने बलवा और आर्म्स एक्ट के अपराध में किया गिरफ्तार,आरोपियों के झगड़ा-मारपीट की वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर पुलिस ने की कार्यवाही, आरोपियों से तलवार, हॉकी स्टीक जप्त,

दरअसल बीते दिनांक 15.06.2024 के शाम थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को नटवर स्कूल के सामने कुछ लड़कों द्वारा हाथ में तलवार, हॉकी स्टीक लेकर आपस में बहसबाजी, झगड़ा मारपीट करने की सूचना मिली,थाना प्रभारी, पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे,जहां इकट्ठे हुए लड़के मौके से भाग चुके थे,

वही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कोतवाली पुलिस द्वारा वीडियो को संज्ञान में लेकर वायरल वीडियो में हथियार लहराने वाले व्यक्ति 1. चाहत शुक्ला निवासी रेलवे कालोनी , 2. राजू श्रीवास निवासी ईलामाल 3. अभिषेक ठाकुर निवासी सोनिया नगर रायगढ 4. सोनू ठाकुर निवासी सोनिया नगर रायगढ तथा अन्य के विरुद्ध थाना कोतवाली में उसी रात अपराध क्रमांक 366/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध कायम किया गया,

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए घटनास्थल के पास दुकान लगाने वालों तथा वायरल विडियो के गवाहों से पूछताछ कर घटना में शामिल आरोपियों की धरपकड़ की गई,

https://youtu.be/7w-jYknMwTU?si=J8rP23u4UQwt0DzZ

जिसमें घटना में शामिल रहे 08 आरोपी – (1) आदित्य शुक्ला उर्फ चाहत पिता अरुण कुमार शुक्ला उम्र 24 साल निवासी रेलवे मोटर स्टैंड के पीछे रेलवे कॉलोनी थाना कोतवाली रायगढ़ (2) आदित्य श्रीवास उर्फ राजू श्रीवास पिता प्रहलाद श्रीवास उम्र 23 साल निवासी कलमीडिपा ईला मॉल के पीछे थाना कोतरारोड रायगढ़ (3) अभिषेक ठाकुर पिता प्रहलाद ठाकुर उम्र 23 साल निवासी सोनिया नगर कोतरारोड, थाना कोतवाली रायगढ़

(4) दीपक ठाकुर उर्फ सोनू ठाकुर पिता प्रहलाद ठाकुर उम्र 26 साल निवासी सोनिया नगर कोतरारोड सिटी कोतवाली रायगढ़ (5) विक्की दास महंत पिता निरंजन दास महंत उम्र 23 साल सोनिया नगर कोतरारोड थाना कोतवाली रायगढ़ (6) भौमिक चौहान पिता हृदय प्रसाद चौहान उम्र 21 साल निवासी विकास नगर गली नंबर 03 अंबेडकर आवास थाना सिटी कोतवाली रायगढ़

(7) निखिल ठाकुर पिता लखन ठाकुर उम्र 19 साल निवासी कोतरारोड रेलवे बंगला पर स्वामी विवेकानंद स्कूल के सामने थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ (8) करन चौहान पिता धनकुमार चौहान उम्र 18 साल निवासी कोतरारोड़ विकास नगर गली नंबर 03 सामने थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ को हिरासत में लिया गया,

जिनमें मेमोरेंडम पर 04 छोटे-बड़े तलवार और एक हॉकी स्टीक की जप्ती की गई है, तथा गवाहों से आरोपियों की पहचान कार्यवाही कराया गया है,

आरोपियों ने बताया 14 जून को आदित्य श्रीवास उर्फ राजू श्रीवास और अभिषेक ठाकुर जेल में निरूद्ध उनके साथी बजरंग यादव से मिलने गये थे,जहां किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा विवाद हुआ, जिस पर राजू श्रीवास ने अपने साथी चाहत शुक्ला और साथियों अभिषेक ठाकुर को मारपीट का प्लान बनाया और 15 जून को हथियार लेकर नटवर स्कूल के पास मारपीट के इरादे से पहुंचे थे,

प्रकरण में आरोपियों बलवा की धारा 147, 148, 149 आईपीसी विस्तारित कर आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है,गिरफ्तार आरोपियों में 06 आरोपियों के विरुद्ध शहर के थानों में कई संगीन अपराध दर्ज हैं,आरोपी आदित्य शुक्ला उर्फ चाहत शुक्ला पर लूटपाट, हत्या के प्रयास समेत 16 आपराधिक मामले हैं,आरोपी अभिषेक सिंह पर आर्म्स एक्ट, मारपीट के 10 मामले, आरोपी सोनू ठाकुर पर मारपीट के 06 मामले, आरोपी भौमिक चौहान पर मारपीट, बलवा के 03 मामले, आरोपी करन चौहान पर बलवा समेत के मारपीट के 04 चार मामले, आरोपी राजू उर्फ आदित्य श्रीवास पर हत्या के प्रयास समेत मारपीट के 04 मामले दर्ज है,

सीएसपी आकाश शुक्ला एवं डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, गौतम सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक दिलीप भानु, श्रीराम साहू, हेमंत पात्रे, जगदीश नायक, राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर(साइबर सेल) आरक्षक जगमोहन ओग्रे, मनोज पटनायक, संदीप मिश्रा एवं साइबर सेल के धनंजय कश्यप, महेश पंडा, प्रशांत पंडा, पुष्पेन्द्र जाटवर, विक्रम सिंह, रविन्द्र गुप्ता और महिला आरक्षक मेनका चौहान की अहम भूमिका रही है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें