होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

चाकू की नोक पर पोल्ट्री फार्म संचालक से मारपीट कर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार–

32

जांजगीर-चांपा / चांपा पुलिस ने डंडा, चाकू से लेस होकर मारपीट कर लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 91 हजार रूपये, घटना में प्रयूक्त चाकू, तलवार, 03 नग मोटर सायकल एवं मोबाईल को बरामद कर जप्त किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी यगेश कुमार निवासी बुढनपुर थाना नगरदा जिला सक्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पोल्ट्री फार्म चलाता है,जो अपने पिकअप वाहन क्र. CG13 AB 6480 से मुर्गा लेने के लिए अपने हेल्पर रामकिशन के साथ ग्राम महुदा आये थे,

लगभग 4:00 बजे सुबह द्वारिका प्रसाद के पोल्ट्री फार्म ग्राम महुदा पहुंचे ,जहाँ पोल्ट्री फार्म बंद था तब अपने पिकअप वाहन को चांपा रोड के किनारे द्वारिका प्रसाद के पोल्ट्री फार्म के पास महुदा मे खड़ी करके सो गये,करीबन 04:30 बजे तीन मोटर सायकल मे सवार 6-7 व्यक्ति आये और पिकअप वाहन के दरवाजा को खोलकर प्रार्थी व हेल्फर रामकिशन को डंडा से मारपीट करने लगे और डरा धमका कर मेरे पिकअप वाहन को चलाते हुए ले जा रहे थे,

अन्य लोग मेरे को एवं रामकिशन को अलग-अलग मोटर सायकल मे बैठाकर कुदरी बैराज तरफ लेकर केराझरिया के पास नदी किनारे ले गये,डंडा से मारपीट करते हुए प्रार्थी के मोबाईल को लूट लिये और मोबाईल का पासवर्ड एवं बैंक बैलेंस बताने बोले तो प्रार्थी अपने मोबाईल का पासवर्ड और बैंक बैलेंस नही बता रहा था,

तब उसके साथ मारपीट करने पर प्रार्थी डर कर अपने मोबाईल का पासवर्ड व बैंक बैलेंस बताया,तो आरोपियों के द्वारा 70,000/- रू. अपने खाते मे ट्रांसफर कराये साथ ही और पैसे की मांग करते हुए मारपीट करने लगे तब प्रार्थी फोन कर अपने साथी के मोबाईल नंबर से आरोपियों के मोबाईल नंबर पर दो बार 20,000-20,000 रू. कुल 40,000 रूपया ट्रांसफर कर दिया,

उक्त आरोपीगणों के द्वारा मारपीट कर प्रार्थी से 1 लाख 10 हजार रूपये ट्रांसफर कराये है और पिकअप वाहन को लूटपाट कर कुदरी बैराज के पास लेकर छोड़ दिये है,आरोपी मेरे को एवं रामकिशन को केराझरिया के पास छोड़कर प्रार्थी के मोबाईल को लेकर भाग गये,आरोपियों के द्वारा प्रार्थी को डरा धमका कर डकैती किये है,कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 261/24 धारा 397 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी के लिए तत्काल थाना स्तर से टीम गठित किया गया, विवेचना दौरान गठित टीम द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं SDOP चांपा यदूमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चाम्पा पुलिस द्वारा आरोपी 01 मोनू उर्फ प्रशांत चौहान पिता कुश चौहान (23) संजय नगर चांपा, 02 मुकेश कर्ष पिता जीवराखन कर्ष (23) संजय नगर चाम्पा, 03 राजू चौहान पिता लखन चौहान (32) लछनपुर जांजगीर, 04 प्रलय प्रधान पिता राधेश्याम प्रधान (34) संजय नगर चांपा को विवेचना के दौरान अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया,

आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने पर डकैती का रकम, मोटर सायकल व घटना मे प्रयुक्त हथियार को जप्त कर कार्यवाही किया गया। तथा इन्ही मे से कुछ आरोपियों द्वारा शंकर नगर चांपा मे भी आज दिनांक को घर मे घुसकर तोड़फोड़ कर मारपीट किया गया है। जिस पर थाना चांपा मे अपराध क्रमांक 260/24 धारा 452, 294, 506, 323,427, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया न्यायिक रिमाण्ड तैयार किया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें