होम Chhattisgarh जशपुर

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई मेसर्स शांति फ्यूल्स में मिली अनियमितताएं किया गया सील….

43

जशपुर /जशपुरनगर जिला मुख्यालय जशपुर शहर के भीतर स्मार्ट प्वाइंट सुपरमार्केट के सामने व शांतिभवन के बगल में संचालित मेसर्स शांति पेट्रोल पंप को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीती रात सील कर दिया है, आपको बता दें कि मेसर्स शांति पेट्रोल पंप की प्राप्त शिकायत जांच हेतु एसडीएम जशपुर के द्वारा गठित पांच सदस्यीय जांच दल द्वारा पंप की जांच की गई,

इस दौरान यहां व्यापक अनियमितताएं पाई गई, जैसे  डीजल का स्टॉक निर्धारित मात्रा से 216 लीटर अधिक पाया गया, जिससे पेट्रोल पंप के द्वारा ग्राहकों के डीजल में कटौती का अंदेशा लगाया जा रहा है,इसके अलावा पेट्रोल पंप में मूलभूत सुविधाओं का अभाव पाया गया है,

जिसके आधार पर मेसर्स शांति फ्यूल्स को सील करने की बड़ी कार्रवाई की गई, पूर्व में भी मेसर्स शांति फ्यूल्स की जांच की गई थी, जिसमें अनियमितताओं के पाए जाने पर सुधार हेतु अवसर दिया गया, परंतु किसी प्रकार का सुधार नहीं किया गया,बीती रात 5 सदस्यीय जांच दल द्वारा पंप की जांच की गई,जांच के बाद ने जिला खाद्य विभाग सहित संयुक्त दल ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप को सील कर दिया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें