होम Chhattisgarh रायगढ़

जे डी टोयोटा ने अर्बन क्रूजर टाइजर का किया अनावरण,कबीर चौक स्थित शो रूम में हुआ अनावरण कार्यक्रम…….

47

रायगढ़/टोयोटा किर्लोस्कर मोटर(Tkm)के अधिकृत विक्रेता जे डी टोयोटा रायगढ़ में A suv सेगमेंट में नई टोयोटा अर्बन क्रूजर taisor का अनावरण मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गिरीश सलूजा,सी ई ओ श्री मनीष सलूजा, वाइस प्रेसिडेंट श्री एम पार्थ एवं ब्रांच मैनेजर श्री रोशन पटेल के द्वारा किया गया ।


अर्बन क्रूजर टाइजर,आधुनिक शैली से प्राप्त प्रतिष्ठा की भावना प्रदान करने के लिए तैयार है अत्यधिक सुविधा और उन्नत प्रौद्योगिकता जो इसे हमारे लिए एक आदर्श विकल्प बनाती है।नया टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर 1•0 लीटर और ई सी एन जी विकल्प में उपलब्ध है।1•0 लीटर टर्बो स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड आ ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध है,

जबकि 1•2 लीटर पेट्रोल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और इंटिलेजेंट गियर में आता है।1•0 लीटर टर्बो विकल्प सेगमेंट में सर्वोत्तम ईंधन दक्षता के साथ पावर पैक्ड ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।आज इस अवसर पर शो रूम परिवार से अनिल दुबे,कमलेश ठाकरे,साजिद अहमद,भौमिक कुमार,विनय साहू,कलाधर चौहान,आगंतुक अतिथियों में जितेंद्र बिसेन,मनीष शर्मा,भूपेंद्र सिंह चौहान,विजयंत खेडुलकर,रामायण दास,राजा खान,दीपक शोभवानी,अमर गुप्ता एवं बैंक विभाग से राजेश लकड़ा,प्रकाश झा,यशवंत पटेल,अजय यादव,रेशम साहू आदर्श त्रिपाठी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें