रायगढ़ / जिले के लैलुगा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ली लिया, जिसमे तीन की मौत हो गई, बताया जा रहा तीनों युवक कोतबा के मधुबन निवासी है जो कि छठ्ठी कार्यक्रम में शामिल होने घरघोड़ा जा रहें थे, घटना की सुचना मिलते ही लैलुगा पुलिस मौके पर पहुच गई है, पुलिस शवों को कब्जे में ले कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है..