रायगढ़ / रायगढ़ जिले के छल थाना क्षेत्र के हाटी बिजली आफिस में घायल अवस्था में घुसा चितल, छाल वन विभाग की टीम चितल को अपने कब्जे में लेकर करा रही उपचार,कुत्ते से बचने के लिए बिजली आफिस मे घुसा चितल, दरवाजे व कटीले तार से टकराने से हुवा घायल,इलाज के दौरान हुई मौत, धरमजयगढ़ वन मंडम का है मामला