होम Chhattisgarh कोरबा

अब हाथियों ने किया हाईवे जाम,बाइक में की तोड़फोड़–

61

कोरबा/बिलासपुर अंबिकापुर नेशनल हाइवे संख्या 130बी पर पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत हाथी की आवाजाही से यहां जाम के साथ डर की स्थिति पैदा हो गई, छोटे-बड़े वाहनों की लाइन दोनों तरफ लगी रही और लोग उनमें दुबके रहे, लगभग आधा घंटे तक इस तरह के हालात यहां बने रहे,

मिली जाकारी के अनुसार हाथी को अपने बेहद करीब उपस्थित देख बाइक सवार एक व्यक्ति अपनी गाड़ी छोड़ यहां से भाग निकला, हाथी ने आव देखा न ताव और बाइक को पैरों तले कुचल दिया, किसी तरह गजराज के एनएच पार करने के बाद लोगों ने राहत ली और यहां से कूच किया,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें