रायगढ़ / जिले के लैलूंगा जनपद पंचायत ब्लाक आफिस के पास गांधी चौक में तेज आंधी /तूफान से 2 पेड़ टूट कर गिर गए जिसके कारण बिजली की 11000 बोल्टेज सप्लाई वाला खम्भा भी टूट कर गिर गया, अचानक हवा के चलने से लोगो मे अफरा तफरी मच गया, लोगइधर उधर भागते नजर आए, फ़िलहाल जान माल की कोई नुकसान नही हुवा, पर ठेला संचालित करने वाले के ठेले में बिजली खंभा गिर गया है, जिसकी सूचना बिजली विभाग को दे दी गई है ,,