सक्ती/ NH49 में तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पलटने से कार सवार पत्नी की मौत हो गई है कार चालक घायल पति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रिफर किया गया,बताया जा रहा कि कार सवार बच्चों को चोटें आई है,घटना सक्ती थाना क्षेत्र के मसनिया की है,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार चालक पुनीराम कोसल अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बिलासपुर से खरसिया नवापारा छाल जा रहे थे, इस दौरान तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, इससे कार में सवार पति, पत्नी और बच्चे को चोट आई,
पुलिस तीनों घायलों को इलाज के सक्ती अस्पताल ले आई जहां डॉक्टर ने जाचं के उपरांत घायल किरण कोसले को मृत घोषित कर दिया, वहीं पुनीराम कोसले को इलाज के लिए हायर सेंटर रिफर किया है,इसके साथ ही घायल बच्चे का अस्पताल में डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया है, इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है,फ़िलहाल पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है,