होम Chhattisgarh रायगढ़

बीती रात आए तेज आंधी तूफान से कई जगहों पर विद्युत पोल व टूटे तार,रातभर विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुटे रहे अधिकारी कर्मचारी……..

128

रायगढ़/रायगढ़ शहर में बीती रात आए तेज आंधी तूफान व तेज बारिश से लोगो को जहाँ प्रचंड गर्मी से जहाँ राहत मिली वही अचानक आये इस आपदा से सैकड़ों जगहों पर विद्युत पोल के टूटने और पेड़ों की डंगाल बिजली के तारों पर टूट कर गिरने से रायगढ़ शहर सहित पूरे जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरीके से प्रभावित हो गई,

बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी सारी रात घूम-घूमकर विद्युत सप्लाई बहाल करने में जुटा रहा है,तब जाकर भोर में शहर की कुछ इलाकों में बिजली बहाल हो सकी, वही मामले कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने विभाग के अधिकारीयों को जल्द व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए हुए है,

एसई सीएसईबी मनीष तनेजा ने बताया कि बीती रात के आंधी तूफान से रायगढ़ शहर में करीब 35 से 40 फीडर से बिजली सप्लाई बाधित हुई थी, 20 से अधिक बिजली के पोल गिर गए हैं, कई जगहों पर पेड़ बिजली की तारों में गिर गए हैं,जिससे विद्घुत तारें भी टूट गई हैं,

उन्होंने बताया कि रायगढ़ शहर के साथ आस पास के ग्रामीण इलाकों के साथ कोड़ा तराई, किरोड़ीमल नगर, तमनार, लैलूंगा में भी कुछ जगहों पर पोल गिरे हैं, सभी जगहों पर मरम्मत का काम चल रहा है, उन्होंने बताया कि रायगढ़ शहर में 6 फीडर को छोड़ कर बाकी जगहों पर सप्लाई शुरू कर दी गई है, वही बाकी जगहों पर भी जल्द सप्लाई शुरू होने की बात कही है,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें