होम Chhattisgarh रायगढ़

सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रधान हुए सेवानिवृत, साथी कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई…..

43

रायगढ़ / रायगढ़ जिला पुलिस बल रायगढ़ में कार्यरत पुलिसकर्मी – उप निरीक्षक करमू साय पैंकरा थाना घरघोड़ा, एएसआई लक्ष्मण प्रधान एसपी आफिस, हेड कांस्टेबल खेमराम पटेल कंट्रोल रूम और रणधीर टोप्पो थाना ट्रैफिक सेवानिवृत हुए हैं जिन्हें आज रक्षित केंद्र उर्दना में आयोजित पुलिस सम्मेलन कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक महोदय बिलासपुर, बिलासपुर रेंज बिलासपुर द्वारा सम्मानित किया गया,

सेवा निवृत्त सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रधान 40 साल पुलिस विभाग में सेवारत रहे, वे आरक्षक के पद पर जिला पुलिस रायगढ़ में भर्ती होकर थाना सारंगढ़, बरमकेला, एसडीओपी सारंगढ़ के कार्यालय में कार्यरत थे,वर्ष 2006 में प्रधान आरक्षक पदोन्नित पश्चात उनका स्थानांतरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के कार्यालय में रीडर हेतु किया गया,

वे तत्कालीन रायगढ़ एडिशनल एसपी रहे – डॉ0 लाल उम्मेद सिंह, श्री आर.पी साय, श्री विवेक शुक्ला, श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, श्री यू.बी.एस. चौहान, श्री हरीश राठौर, श्री अभिषेक वर्मा, श्री लखन पटले, श्री संजय महादेवा तथा वर्तमान एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम के रीडर कार्य में संलग्न रहे,

श्री लक्ष्मण प्रधान बेहद मिलनसार व्यक्ति थे,आज शाम पुलिस कार्यालय में उनके सहकर्मियों ने एक संक्षिप्त विदाई कार्यक्रम में उन्हें जीवन की नई यात्रा के लिए शुभकानाएं देकर भावभीनी विदाई दी गई, इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, डीएसपी (हेडक्वाटर) श्री अखिलेश कौशिक तथा कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें