कोरबादेश की प्रतिष्ठित अंतराष्ट्रीय संगीत संस्था अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ पुणे ऑफिशियल पार्टनर यूनेस्को(फ्रांस)के द्वारा विगत दिनों २१ से २४ मई २०२४ तक आयोजित किया गया।जिसमे पूरे भारत से ४५०० प्रतिभागियों न भाग लिया।


प्रतिभागी माइनर,जूनियर,सीनियर ,यूथ और ओपन कैटेगरी मे प्रतिस्पर्धा कर रहे थे।इस कार्यक्रम मे राष्ट्र से असाधारण प्रतिभाओं ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया।इसमें गायन ,वादन तथा अन्य विधा के कलाकारों न भाग लिया ।
इसमें डीपीएस बालको के कक्षा चौथी के अर्चित कौशिक न माइनर कैटेगरी मे तबला मे चेयरमैन अवार्ड प्राप्त किया ।
आद्या कौशिक ने कथक जूनियर कैटेगरी एम दूसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश को गौरवान्वित किया। आद्या न इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा मलेशिया एम गोल्ड मेडल से भी नवाजी गई थी।
वे दोनो बच्चे श्री राकेश कौशिक और डॉक्टर चंचल की पुत्र और पुत्री है ।दोनो होनहार बच्चे पंडित मोरध्वज वैष्णव के मार्गदर्शन मे संगीत की शिक्षा ग्रहण कर रहे है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें