होम Chhattisgarh रायगढ़

ब्रेकिंग रायगढ़ – केलो नदी में खर्राघाट के पास पानी में डूबी हुई मिली अज्ञात बालिका की लाश–

102

ब्रेकिंग रायगढ़ – केलो नदी में खर्राघाट के पास पानी में डूबी हुई मिली अज्ञात बालिका की लाश, मृत बालिका के टी शर्ट जिसमें St PAUL’S HIGH SCHOOL PATNA लिखा हुआ है, गले में लाल धागा में दुर्गा माँ का लाकेट है, चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का मामला,पुलिस मौके पर कर शिनाख्ती का प्रयास..

मृतिका की पहचान एवं उसके वारिसानों का पता लगाने जांचकर्ता पुलिस अधिकारी द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है,पुलिस ने अपील की है कि बालिका की पहचान होने पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर (9479193210)  या पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ (9479193299) को सूचित करें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें