होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

लालच में भाइयों ने उजाड़ा बहन का सुहाग,हत्या करने वाले दोनों साले पुलिस के गिरफ्त में……

185

जांजगीर चाम्पा / बीमा की राशि की लालच में दो सालों ने अपनी ही बहन की माथे पर विधवापन का दाग लगा दिया और कर दी अपने जीजा की हत्या, मुलमुला पुलिस ने युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, दरअसल रिश्तों के कत्ल की ये दास्तान है,जांजगीर चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा का है,

जहां पर बीमा की राशि की लालच में दो सालों ने, अपने ही बहन का सुहाग उजाड़ दिया, दरसअल 18 मई को ग्राम परसदा के ग्रामीणों ने, मुलमुला पुलिस को गांव के तालाब किनारे किसी अज्ञात युवक के शव पड़े होने की सूचना दी थी, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल ग्राम परसदा के घटना स्थल पहुंचा और छानबीन शुरू किया तो मृतक युवक की पहचान मुन्ना चौहान के रूप में हुआ था,

मुन्ना चौहान का विवाह ग्राम परसदा में रहने वाली संतोषी चौहान से 13 वर्ष पूर्व हुआ था, और दोनों के तीन बच्चे हैं,एक बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गया था, और मुन्ना को दो लाख का मुआवजा मिला था, मुन्ना चौहान के शराब पीकर संतोषी चौहान से आए दिन मारपीट और विवाद करता था,

जिससे से संतोषी चौहान के भाई सतीश चौहान और अमित चौहान नाराज रहते थे. और अपने जीजा मुन्ना से विवाद होता था, 18 मई की दरमियानी रात भी मुन्ना और उनके दोनों साले सतीश और अमित के बीच विवाद हो गया और सतीश और अमित दोनों उसकी हत्या कर दिये और हत्या करने के बाद उसके शव को तालाब किनारे फेंक कर फरार हो गए थे, मुलमुला पुलिस ने थाने में मामला दर्ज लिया था, और आरोपियों की तलाश कर रही थी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरार दोनों आरोपी सतीश और अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है !

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें