होम Chhattisgarh रायगढ़

युवती से दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल….

130

रायगढ़ /युवती से दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ,दरअसल कोतवाली में जिला सक्ती की युवती द्वारा चमड़ा गोदाम जूटमिल रायगढ़ में रहने वाले विष्णु दास महंत द्वारा उसके परिचित के घर पर उसके साथ बलपूर्वक दुष्कर्म करने का आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया,

युवती बताई जिला सक्ती की रहने वाली है रायगढ़ में प्राइवेट जॉब कर रही है,युवती बताई कि वह पहले जहां काम करती थी वहां विष्णु महंत भी काम करता था, विष्णु महंत को  पिछले दो साल से जानती पहचानती है, बीते तीन-चार दिनों से विष्णु दास महंत उसे मोबाइल पर उल्टी-सीधी बातें कर रहा था तो उसके नंबर को ब्लॉक कर दी थी,

घटना दिनांक 17 मई के शाम विष्णु दास महंत किराए मकान के सामने आया और इसके सहेली के मोबाइल से कॉल कर बाहर आने बोला और नहीं आने पर मोहल्ले में हंगामा करने की धमकी दिया, युवती के मकान से बाहर आने पर गाली गलौज कर विष्णु दास महंत उसे जबरदस्ती अपने मोटरसाइकिल में बैठकर अमलीभौवना की ओर ले गया,रास्ते में दोनों के बीच झगड़ा विवाद हुआ,

विष्णु महंत युवती का मोबाइल छिन लिया और चमड़ा गोदाम जूटमिल ले जाकर परिचित के घर के बाहर सुनसान मैदान पर युवती के साथ बलपूर्वक दुष्कर्म किया और फिर अपने रिश्तेदार के घर ले जाकर वहां भी युवती के साथ दुष्कर्म किया,

सुबह युवती को किराया मकान के पास मोबाइल देकर छोड़ दिया और धमकी दिया की घटना किसी को बताई तो दोबारा यही कृत्य करेगा,पीड़ित युवती द्वारा थाना कोतवाली में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी विष्णु दास महंत पिता स्वर्गीय लक्ष्मण दास महंत 24 साल निवासी आदर्श नगर चमड़ा गोदाम थाना जूटमिल रायगढ़ की पतासाजी की गई और उसे जूटमिल क्षेत्र से हिरासत में लेकर थाने लाया गया,और अब आगे की कार्यवाही जारी है,      

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें