होम राष्ट्रीय

कुत्ता मुंह में उठाकर मस्जिद में ले आया बम, विस्फोट में मौलवी की मौत–

83

नई दिल्ली /  बिहार के छपरा जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओलहनपुर में मोतीराजपुर मदरसा (मस्जिद) के पास बम विस्फोट में मौलवी की मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल बच्चे का इलाज चल रहा है, घटना में परिजनों ने बताया कि बम विस्फोट में घायल हुए मौलवी इमामुद्दीन ने पहले पेट में दर्द की शिकायत की उसके बाद उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ और फिर उन्होंने दम तोड़ दिया,फ़िलहाल पुलिस मामले की जाच में जुट गई है,

मिली जानकारी के अनुसार मौसवी इमामुद्दीन के परिजनों की माने तो घटना में घायल लड़का कुत्ते को टहलाने के लिए मदरसा के समीप नहर पर गया था, वहां से कुत्ता उसकी पकड़ से निकल कर भाग गया था,इसके बाद वापस मदरसा लौटने के दौरान में रास्ते मे गेंद जैसी गोल चीज मिलने पर उसे लेकर मदरसा लौटा,

मौलवी कुत्ते के लाए सामान को देखने लगा, मौलवी ने देखने के बाद उसे फेंकने की कोशिश में विस्फोट हो गया, हादसे में मौलवी इमामुद्दीन और उसके पास मौजूद एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया इलाज के दौरान मौलवी ने दम तोड़ दिया वहीं बच्चे की हालत अभी स्थिर बनी हुई है।

इमामुद्दीन की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उसके परिजन मौजूद थे, सारण के एसपी गौरव मंगला ने बताया कि परिजनों के बयान के बाद पुलिस उनके बयान का सत्यापन कर रही है, फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद बहुत कुछ खुलासा हो सकता है…..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें