होम Chhattisgarh रायपुर

पीडब्लूडी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो ईई की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश–

53

रायपुर / छत्तीसगढ़ में पीडब्लूडी विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है,जहां दो कार्यपालन अभियंता अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोक दी गई है,दोनों अधिकारियों ने क्रय नियमों का उल्लंघन कर खरीदी में भ्रष्टाचार किया था, जिसके बाद दोनों के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है,

मिली जानकारी के अनुसार, पीडब्लूडी विभाग में ईई के पद पर पदस्थ एफ टोप्पो और नरसिंह पैकरा ने नियमों को ताक पर रखकर खरीदी की थी, जिसके बाद दोनों अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोक दी गई है, एफ टोप्पो पीडब्लूडी के नारायणपुर संभाग में ईई के पद पर पदस्थ थे और नरसिंह पैकरा पीडब्लूडी के कांकेर संभाग में ईई के पद पर पदस्थ थे,

भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद मामले की जांच की गई और पुष्टि होने के बाद दोनों के खिलाफ एक्शन लिया गया है, वही इस पूरे मामले को लेकर विभागीय मंत्री अरुण साव ने कहा कि जहां भी गड़बड़ी मिलेगी वहां कड़ी करवाई की जाएगी, यह बाकी अधिकारियों के लिए भी एक संदेश है कि अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाएं और विधिसम्मत काम करें, यदि कोई भी गड़बड़ी मिलेगी तो कार्रवाई होगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें