होम राष्ट्रीय

दोस्त ने दोस्त के प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर से भर दी हवा, हो गई दर्दनाक मौत–

240

नई दिल्ली /राजस्थान के जयपुर में दोस्त में एक छोटा सा मजाक बिहार के निवासी 22 साल के नीतिश के लिए मौत बन गया,दोस्त ने उसके शरीर में हवा भर दी, इतनी हवा भर दी कि पेट के अंदर कई अंग फट गए और वह वहीं अचेत होकर गिर गया,

अस्पताल ले जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया जिस लड़के ने मजाक की उसकी उम्र करीब 16 साल है, इस घटनाक्रम के बाद वह फरार है, उसके खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया है, घटना के बाद मौके पर पहुंची विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में कई फैक्ट्री और बड़े कारखाने हैं,

पुलिस ने बताया कि नीतिश और उसका दोस्त संतोष दोनो पोषाहार बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करते थे, संतोष के साथ उसका छोटा भाई भी फैक्ट्री में काम सीख रहा था, संतोष ने अपने साथ काम कर रहे नीतिश से मजाक मजाक में उसके साथ धक्का मुक्की कर ली, उसके बाद संतोष का भाई भी वहां आ गया, उसके सामने ही संतोष ने नीतिश का पैंट उतार दिया,

संतोष के भाई ने वहां रखी कम्प्रेशर मशीन से नीतिश की गुदा में तेज प्रेशर से हवा भर दी, कुछ पल बाद ही नीतिश बेहोश हो गया और नीचे गिर गया,नीतिश के बेहोश होते ही नाबालिग किशोर डर के मारे वहां से भाग गया,इधर नीतिश को अस्पताल में ले जाया गया लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी, मामले मे पुलिस का कहना है कि पेट के अंदर आंते और अन्य अंग हवा के प्रेशर के कारण फट गए, इस कारण नीतिश ने दम तोड़ दिया, और अब आगे की कार्यवाही जारी है…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें