होम Chhattisgarh रायगढ़

तेज रफ्तार पिकप वाहन ने बाइक सवारों को लिया अपनी चपेट में,घटना में एक की मौत–

33

रायगढ़ /तेज रफ्तार पिकप वाहन ने बाइक सवारों को लिया अपनी चपेट में,घटना में एक की मौत, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़-सारंगढ़ मार्ग में आज सुबह तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है, घटना के बाद से आरोपी वाहन चालक मौके से वहाँ सहित फरार हो गया है,

मामले में सुदाम साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि वह स्वतंत्र माईक्रो फाईनेंस कम्पनी लोचन नगर रायगढ़ में ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ हूं, बुधवार की सुबह 8 बजे वह अपने डिविजन मैनेजर रवि कुमार खोटले को अपने मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 06 एच.ए. 5876 में पीछे बैठाकर कम्पनी के काम से रायगढ़ से तडोला पुसौर जा रहे थे,

दोनों जब पटेलपाली इंडियन आयल के आगे छड़ सीमेंट दुकान के पास पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहे अज्ञात पिकअप चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, इस दुर्घटना में डिविजन मैनेजर रविकुमार खोटेले के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई,

साथ ही इस घटना में सुदाम साहू के दायां हाथ के कोहनी में बायां हाथ के पंजा में तथा दायां पैर में चोट खरोच आई है,इस दुर्घटना बाद से पिकअप चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया है, इधर सूचना मिलते ही जूटमिल पुलिस ने घायल सुदाम साहू की रिपोर्ट के बाद अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए, 337 के तहत अपराध दर्ज करते हुए अज्ञात पिकअप चालक की पतासाजी में जुट गई है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें