होम Chhattisgarh रायपुर

सड़क दुर्घटना में घायलों की त्वरित मदद कर जान बचाने वाले 6 गुड सेमेरिटन को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित–

92

रायपुर/सड़क दुर्घटना में घायलों की त्वरित मदद कर जान बचाने वाले 6 गुड सेमेरिटन (नेक इंसान) को राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया है, लोगों को नवजीवन देने वाले देवदूतों ने भविष्य में जरूरत पड़ने पर पुनः पुण्य काम करते हुए इसके लिए दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प भी लिया,यही वजह है कि मानवसेवा को बढ़ावा देने के लिए शहर में गुड सेमेरिटन के फोटो युक्त होर्डिंग भी लगाये जायेंगे,

आपको बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम एवं घायलों को त्वरित उपचार हेतु उच्चतम न्यायालय द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेरिटंस अर्थात नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हे प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने निर्देशित किया गया है

 इसी तारतम्य में 14 मई को सड़क दुर्घटनाओं में गोल्डन आवर्स में घायलों की मदद करने वाले 6 गुड सेमेरिटंस (नेक इंसान) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया,साथ ही प्रतिमाह ऐसे नेक इंसान को सम्मानित किया जाएगा, इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ओमप्रकाश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुशान्तो बनर्जी एवं सड़क सुरक्षा सेल के स्टाफ प्रआर. कमलेश कुमार, आरक्षक मुकेश कुमार एवं आरक्षक सहदेव राम वर्मा उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें