होम Chhattisgarh रायगढ़

 बारातियों की कार पेड़ से टकराई चार हुए घायल, घायलों में तीन को किया रायगढ़ रिफर……

55

रायगढ़ / बारातियों की कार पेड़ से टकराई चार हुए घायल, घायलों में तीन को किया रायगढ़ रिफर,घरघोड़ा थाना क्षेत्र की घटना,मिली जानकारी अनुसार बारात से घटगॉव से वापसी आते समय लैलूंगा रोड में अराईंमुड़ा के पास अर्टिगा कार पेड़ से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई है,

बताया जा रहा भोर 3 बजे के आसपास लैलूंगा रोड में अराईंमुड़ा के पास घरघोड़ा की तरफ ट्रक तेज रफ्तार से आ रही थी, जिसे बचने के लिए कार चालाक ने अर्टिगा कार ने दूसरी तरफ मोड़ा जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे कार में बैठे 4 में से 3 लोगो को गंभीर चोट आने की जानकारी मिल रही है,जिसे घरघोड़ा हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रिफर कर दिया गया है ,उक्त कार में सवार चारों घायल घरघोड़ा निवासी है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें