होम Chhattisgarh रायगढ़

सड़क पर बैठी गाय से टकराई बाइक,घटना में पुलिस लाइन में पदस्थ युवा पुलिस जवान ने गवाई जान…..

210

रायगढ़ / रायगढ़ जिले में आयेदिन सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला अनवरत जारी है यहाँ किसी न किसी थाना क्षेत्र में कभी ट्रक ट्रेलर या सड़क पर बैठे मवेशियों से टकराकर बेकसूर लोग हादसे का शिकार होकर असमय काल के आगोश में समा रहे है, इसी कड़ी में अब जिसमें रक्षित निरीक्षक केंद्र पुलिस लाइन में पदस्थ युवा पुलिस जवान बीती रात्रि में रोज गार्डन के पास सड़क दुर्घटना में असमय काल के गाल में समा गया,

पुलिस से जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में पदस्थापित राहुल कुजूर पिता स्व सिलबिरयूस कुजूर उम्र लगभग 23 साल उर्दना बटालियन में निवासरत है, राहुल को उसके पिता की मौत के बाद रायगढ़ जिला पुलिस विभाग में अनुकंपा नियुक्ति मिली है।,जिसमे उसकी पदस्थापना रायगढ़ में ही थी,

पुलिस जवान राहुल अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से कनकतुरा की ओर आया था, इस इस दरमियान रात्रि में वह अपने दोस्त के साथ लौट रहा था, तभी रोज गार्डन के पास सड़क पर एक मौजूद गाय से उसकी मोटरसाइकिल टकरा गई जिसमें बाइक की गति अधिक होने से चालक इस पर नियंत्रण नही रख पाया और हादसे का शिकार हो गया,

हादसे में राहुल तथा उसके साथी को गंभीर चोट आने मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई,वही उसकी मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, फिलहाल इस हादसे में अस्तपाल प्रबंधन की तहरीर पर चक्रधर नगर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई हैं,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें