होम Chhattisgarh रायगढ़

मंझली बहन को मिलने वाली तवज्जो और पूछ-परख से कुंठित होकर छोटी बहन ने उसे सुला दी मौत की नींद……..

105

रायगढ़ / शहर के कोतरारोड थाना क्षेत्र के पतरापाली में रिश्ते उस वक्त खून से लाल हो गए, जब घर में केवल मंझली बहन को मिलने वाली तवज्जो और पूछ-परख से कुंठित होकर छोटी बहन से मौका देख कर उसे मौत की नींद सुला दिया, दरअसल ग्राम पतरापाली के आशा द होप क्षेत्र में हुई इस हैरतअंगेज वारदात ने इलाके में सभी को हिलाकर रख दिया है, बीती रात हुई इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने मृतिका की छोटी बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने इकबाल-ए-जुर्म कर लिया,

मां-बाप के बच्चों में किसी को ज्यादा ध्यान देने, किसी को कम ध्यान देने में हेय की भावना बहुत जल्द पनपती है, ऐसा ही कुछ हुआ जिंदल के समीप पतरापाली के रहने वाले दीनदयाल महतो के घर पर, जहां रोज की मंझली बेटी रंजीता से अनबन और उसे मां-बाप से मिलने वाले ज्यादा प्रेम और लगाव की परिणिति छोटी बेटी नेहा में हेय और दुराग्रह में तब्दील हो गई,

घर के ऐसे माहौल से अंदर ही अंदर अपनी मंझली बहन रंजीता के लिए नेहा के मन में कटुता बढऩे लगी थी और किसी न किसी बात पर दोनो बहनों के बीच कहा-सुनी आम दिनचर्या हो गई थी, घरेलु काम को लेकर लेकर दोनों बहनों में होने वाली तू-तू, मैं-मैं ने बीती रात को एक भयावह घटना का रूप ले लिया,यहाँ छोटी बहन ने बड़ी बहन को रास्ते से हटाने के लिए उसे सदा के लिए शांत करा दिया,

मामले में आरोपिया ने बताया कि जब खाना खाकर सो रही मंझली बहन रंजीता को छोटी बहन नेहा महतो ने चटनी पिसने वाले सिलबट्टे के पत्थर से हमला कर इसे प्राणघातक चोट पहुंचा दी, नींद में ही रंजीता दर्द से कहराने लगी लेकिन उसे बचाने व इलाज मिलने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया,

रात तकरीबन 10-11 के मध्य हुई इस जानलेवा वारदात ने रिश्ते को ताड़-ताड़ कर दिया, पुलिस ने फिलहाल छोटी बेटी और उसके पिता दीनदयाल महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की है जिसमें छोटी बेटी ने हत्या की बात कबूल की है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें