होम Chhattisgarh गौरेला/पेंड्रा /मरवाही

खबर जरा हट के :-बारात के पीछे-पीछे पहुंच गई दूल्हे की प्रेग्नेंट प्रेमिका,दूल्हे से कराया उठक बैठक और ले गई…….

69

गौरेला पेंड्रा मरवाही/गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की एक गांव में बारात लेकर पहुंचे दुल्हे की पिटाई भी हुई और उसे उठक बैठक भी करवाया गया, मिली जानकारी के अनुसार दूल्हे के बारात के पीछे-पीछे उसकी प्रेमिका भी पहुंच गई गाँव जो प्रेग्नेंट थी इसके बाद वंहा जमकर बवाल शुरू हो गया,

दरअसल गौरेला के तरईगांव यादव परिवार में दुल्हन गनेशिया यादव के घर समाज के रीति रिवाज के अनुसार पेंड्रा के अमारू गांव से दूल्हा अजय यादव बारात लेकर पहुंचा था. दूल्हे का किसी अन्य लड़की के साथ प्रेम प्रसंग होने के कारण विवाह निरस्त हो गया. दूल्हे की प्रेमिका भी खुद बारात के पीछे-पीछे दुल्हन के घर पहुंची और अपने आपको प्रेगनेंट बताया और जमकर बवाल खड़ा कर दिया.

इसी बीच किसी ने डायल 112 की टीम को सूचना दे दी इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची, सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दूल्हे को लड़कियों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने को लेकर माफी मांगने के लिए कहा गया, वायरल वीडियो में दूल्हा कान पड़कर उठक बैठक करके माफी मांगते हुए दिखाई दे रहा है.

वही इस पूरे घटनाक्रम होने के बाद प्रेमिका खुद दूल्हे को अपने साथ वापस ले गई, वहीं दुल्हन पक्ष के लोगों ने जमानत के रूप में बारातियों का कुछ सामान जब्त कर लिया गया है और इसकी सूचना गौरेला थाने में दी गई है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें