बिलासपुर / कोचिंग/कम्प्यूटर की पढ़ाई करनेवाली छात्रा ने सहेलियों की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, दरअसल रायगढ़ जिले के लैलूंगा निवासी एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, वो बिलासपुर में कम्प्यूटर की पढ़ाई और कोचिंग कर रही थी, सुसाइड नोट में उसने अपनी कुछ सहेलियों का नाम लिखा है, सहेलियों की प्रताड़ना से तंग आकर उसने जान दे दी,ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है,
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ के लैलूंगा निवासी देववती राठिया कम्प्यूटर में डिप्लोमा कोर्स कर रही थी, वह सिविल लाइन क्षेत्र के गंगानगर में किराए से रूम लेकर रहती थी,जहाँ बुधवार की शाम कमरे से बाहर नहीं निकली तो रात में मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, कुछ जवाब नहीं आने पर खिड़की से झांककर देखा तो छात्रा पंखे में फंदे पर लटक रही थी,
जिसके बाद मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी,सूचना पर रात में पहुंची पुलिस ने मौका मुआइना किया और इसकी जानकारी परिजनों दी,परिजनों ने शव को फंदे से नीचे उतारने से मना कर दिया,जिसके चलते पुलिस कमरे को सील कर लौट आई,वही अगली सुबह परिजनों की मौजूदगी में दरवाजा खोलकर शव को नीचे उतारा गया,पुलिस शव का पंचनामा के बाद pm के लिए रवाना कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है,