होम Chhattisgarh रायगढ़

फ़िल्टर प्लांट में सफाई का काम हुआ पूरा,क्षेत्र वासियों को अब मिलेगा स्वछत पानी………

34

रायगढ़ /रायगढ़ नगर निगम द्वारा बरसात पूर्व की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके तहत पंचधारी स्थित एनिकट की सफाई के कारण 18 एवं 19 मार्च को अमृत मिशन के पानी का फिल्टर प्लांट से सप्लाई बंद किया गया था,

जल संसाधन विभाग एवं नगर निगम के जल विभाग की टीम के द्वारा केलो नदी पंचधारी एनिकट की मरम्मत संधारण के साथ सफाई को लगातार 36 घंटे तक काम करके दो फ़िल्टर प्लांट और 9 एम एल डी, 17एम एल डी,32 एम एल डी इंटकवेल कुल पांच स्थानों का मरम्मत कार्य किया गया, इसके साथ ही चार नया गेट भी लगाया गया,

आपको बता दें कि यह मरम्मत का काम केवल शट डाउन के समय हो सकता था सालो से शटडाउन नहीं मिला था, शट डाउन होते ही लगातार 36 घंटे तक कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत से यह कार्य संभव हो पाया है, अब क्षेत्र वासियों को स्वछत पानी मिलेगा,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें