होम Chhattisgarh रायगढ़

शादी में हो गई चार लाख की उठाईगिरी, कैश और सोने-चांदी से भरा बैग पार, CCTV में कैद हुआ संदिग्ध–

131

रायगढ़ / रायगढ़ शहर के रेड क्वीन मेरिज गार्डन में आयोजित एक शादी में हो गई चार लाख की उठाईगिरी, कैश और सोने-चांदी से भरा बैग पार, CCTV में कैद हुआ संदिग्ध, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में बीते मंगलवार की रात एक शादी समारोह में अज्ञात शख्स ने सोने-चांदी के जेवरात और पैसों से भरा बैग लेकर भाग गया,

और ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई, दरअसल ये यह शादी प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव राकेश पाण्डेय के छोटे भाई की थी, मामले में पुलिस को शहर के लक्ष्मीपुर निवासी राकेश पाण्डेय पिता अनिल पाण्डेय ने बताया, कि 11 मार्च को छोटे भाई रितेश पाण्डेय की शादी रेड क्वीन रायगढ में थी, जहां पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा था, रात करीब 12ः30 बजे समारोह स्थल में लड़की पक्ष अलग हॉल में शादी की रश्म रीवाज को पूरा कर रहे थे,

इसी बीच जहां लड़की की मां और परिवार के सदस्य व्यस्थ थे। अपने पर्स में शादी के गहने सोने की एक चैन, दो सोने का रिंग, सोने का कान का झुमका, चांदी का पायल, चांदी के सिक्के और नगद करीब 60 हजार रुपए को मंडप स्थल में रखे थे, जो कि कुछ देर बाद देखने पर बैग वहां से गायब हो गया,

आसपास खोजबीन करने पर पता नहीं चला, तो चोरी की आशंका हुई,जिसके बाद सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर मंडप स्थल के पास ही अंजान व्यक्ति बैग ले जाते दिखा,फ़िलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है,

जिसके बाद घटना की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज कर लिया है उसकी तलाश की जा रही है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें